गुरुग्राम होटल में सनसनी, युवती की शादी से पहले प्रेमी जोड़े की गोली मारकर हत्या; क्या है मामला?
गुरुग्राम के एक होटल के कमरे में मिले दो युवाओं के शव, प्रेम प्रसंग और आत्महत्या की आशंका ने बढ़ाई लोगों में दहशत.
Gurugram Hotel Couple Shot Dead: गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार रात एक होटल के कमरे में 23 वर्षीय निखिल और 20 वर्षीय कोमल के शव मिले. दोनों के सीने पर गोली के निशान थे. पुलिस ने बताया कि जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो वह अंदर से बंद था और दोनों शव एक बिस्तर पर चादर से ढके हुए थे.
घटना की पूरी जानकारी: शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि निखिल और कोमल के बीच प्रेम संबंध था और उन्होंने मिलकर आत्महत्या करने की प्लानिंग की. कोमल के परिवार ने 25 अप्रैल को उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी. इससे दोनों परेशान थे. कोमल के चचेरे भाई सुनील ने मंगलवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि निखिल ने कोमल की हत्या की है. पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इन्वेस्टिगेटर्स को कमरे में इंसेक्टिसाइड पिल्स का एक पैकेट भी मिला है, जिससे यह भी शक है कि उन्होंने पहले जहर खाने की कोशिश की होगी. बाथरूम में भी उल्टी के निशान मिले हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के सीने पर एक-एक गोली का निशान था. कोमल के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं आई. जब उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया, तो पुलिस को सूचना दी गई. निखिल के पिता ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सोमवार रात दोनों की मौत की जानकारी दी.
पुलिस ने कहा, "पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है." इस घटना ने दो परिवारों को गहरा सदमा पहुँचाया है. कोमल और निखिल के परिवार वाले सदमे में हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
Also Read
- 20 मिनट का लिया टी ब्रेक, टाइम से छोड़ा ऑफिस, कंपनी ने 20 दिन में नौकरी से निकाला, Reddit पर सनसनीखेज खुलासा
- Panchkula Accident: पंचकूला में खतरनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घूसी कार, कार के परखच्चे उड़े, 4 युवकों की मौके पर गई जान
- गुरुग्राम में बड़ा विवाद! आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, क्या यह सिर्फ एक घटना है या कुछ और?