Haryana Murder Case: हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के किराएदार से अवैध संबंध की भनक लगने पर पति ने खौफनाक साजिश रच डाली. मकान मालिक ने अपने किराएदार को जिंदा जलाकर 7 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मामला बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग प्रशिक्षक जगदीप का है, जो मकान मालिक हरदीप के घर के एक हिस्से में किराए पर रहता था. पुलिस के मुताबिक, हरदीप को अपनी पत्नी और किराएदार के बीच कथित संबंधों की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने बदला लेने की योजना बनाई.
#WATCH | Rohtak, Haryana | CIA-1 incharge Kuldeep says, "A missing report of Jagdeep was registered in Shivaji Colony police station. It was filed around 2-2.5 months ago. Later, it was found that after being abducted, his body was kept in Dadri. Accused Hardeep and Dharampal… pic.twitter.com/CRuZ1qAWnq
— ANI (@ANI) March 25, 2025
हत्या के लिए खोदा गया गड्ढा, दो महीने बाद पुलिस को मिली कामयाबी
बताते चले कि हरदीप ने चरखी दादरी के पैंतावास गांव में बोरवेल के लिए 7 फुट गहरा गड्ढा खुदवाया और सही मौके का इंतजार करता रहा. 24 दिसंबर को जब जगदीप काम से लौट रहा था, तब हरदीप और उसके साथियों ने उसे अगवा कर लिया. उसे बेरहमी से पीटने के बाद दादरी ले जाया गया, जहां उसे जिंदा जलाकर उसी गड्ढे में दफना दिया गया.
पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड से आरोपियों को पकड़ा
शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज लापता शिकायत के बाद क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) टीम को इस हत्याकांड की जांच सौंपी गई. कॉल रिकॉर्ड्स की जांच के बाद पुलिस ने हरदीप और उसके साथी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और 1-2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.