menu-icon
India Daily

Ram Rahim Furlough: सात साल में 13वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, हरियाणा सरकार ने दी राहत, 21 दिनों का मिला फरलो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा सरकार से बड़ी राहत मिली है. राम रहीम को एक बार फिर फरलो दे दिया गया है. आखिरी पैरोल- 30 दिनों की- दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दी गई थी, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया था. जान लें कि राम रहीम की दत्तक पुत्री और डेरा संगठन में एक प्रमुख हस्ती हनीप्रीत, जेल से रिहा होने और सिरसा लाए जाने पर व्यक्तिगत रूप से उसे लेने पहुंची.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Ram Rahim came out of jail for the 13th time in seven years.
Courtesy: Pinterest

Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा सरकार ने एक बार फिर फरलो दे दिया है. बुधवार की सुबह, राम रहीम को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सिरसा स्थित डेरा परिसर ले जाया गया, जहां. उसके 21 दिन की रिहाई की अवधि तक रहने की उम्मीद है. यह 13वीं बार है जब राम रहीम को जेल से अस्थायी रिहाई दी गई है. उल्लेखनीय है कि उनकी आखिरी पैरोल- 30 दिनों की- दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दी गई थी, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया था.

जनवरी 2024 के बाद से यह पैरोल या फरलो पर उनकी पांचवीं रिहाई है, जिससे इस साल जेल से बाहर बिताए गए उनके कुल दिन 142 हो गए हैं.

राम रहीम के साथ हनीप्रीत भी हैं

राम रहीम की दत्तक पुत्री और डेरा संगठन में एक प्रमुख हस्ती हनीप्रीत, जेल से रिहा होने और सिरसा लाए जाने पर व्यक्तिगत रूप से उसे लेने पहुंची.

बलात्कार के दोषी को बार-बार दी गई छुट्टी और पैरोल ने हरियाणा सरकार की स्पष्ट उदारता के बारे में आलोचना और सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय के दौरान.

अगस्त 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे स्वयंभू धर्मगुरु रिहा होने के तुरंत बाद सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। अपनी सजा के बाद यह दूसरी बार है जब उन्हें सिरसा डेरा में लौटने की अनुमति दी गई है.

इससे पहले, पैरोल के दौरान, राम रहीम को बागपत (उत्तर प्रदेश) के बरनावा में शाह सतनाम जी आश्रम तक ही सीमित रखा गया था. सूत्रों से पते चला कि जिला मजिस्ट्रेट से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद ही उनका सिरसा का हालिया दौरा संभव हो पाया.

राम रहीम है बलात्कार के लिए दोषी

राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दो महिला अनुयायियों के बलात्कार के लिए दोषी ठहराया था और दो 20-20 साल की सजा सुनाई थी. वह एक पत्रकार की हत्या में अपनी भूमिका के लिए भी सजा काट रहा है.

अक्टूबर 2020 से डेरा प्रमुख को कुल 13 बार रिहा किया गया है - कुल मिलाकर जेल से बाहर 326 दिन. भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें बार-बार पैरोल दिए जाने की आलोचना की गई है, खासकर उनकी सजा की गंभीरता को देखते हुए.