Delhi Assembly Elections 2025

रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के जींद जिले में एक रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

X

हरियाणा के जींद जिले में एक रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जामनी गांव निवासी 38 वर्षीय मुनीष के रूप में हुई है, जो वर्ष 2013 से सिल्लाखेड़ी गांव के रेलवे फाटक पर गेटमैन के रूप में कार्यरत था. घटना की सूचना मिलते ही सफीदों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी गौरव शर्मा ने बताया कि मुनीष शुक्रवार दोपहर अपने घर से ड्यूटी पर आया था, लेकिन देर रात उसकी कुछ युवकों से बहस हो गई.

हमलावरों ने डंडों से किया जानलेवा हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर युवकों ने मुनीष पर डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल मुनीष को तुरंत एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. एसपी गौरव शर्मा ने कहा, "हम जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है."

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस जघन्य हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि रेलवे फाटकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.