menu-icon
India Daily

'ये पैसा किसका है?' अंबानी वेडिंग का हवाला देकर PM मोदी पर खूब बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi On Pm Modi: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसा वित्तीय ढांचा बनाया है जो उद्योगपतियों को करोड़ों रुपये खर्च करने की अनुमति देता है, जैसे कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi On Pm Modi
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi On Pm Modi:  हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा वित्तीय ढांचा बनाया है जो उद्योगपतियों को अपने बच्चों की शादियों पर करोड़ों खर्च करने की अनुमति देता है. इस दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का भी हवाला दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपने अंबानी की शादी देखी है? अंबानी ने शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए.  यह किसका पैसा है? यह आपका पैसा है...आप अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा बनाया है जिसके तहत चुने हुए 25 लोग शादियों में करोड़ों खर्च कर सकते हैं लेकिन एक किसान कर्ज में डूबकर ही शादी का आयोजन कर सकता है. यह संविधान पर हमला नहीं है तो और क्या है?

अब सबका निजीकरण हो गया 

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि यह योजना शहीद सैनिकों के परिवारों से पेंशन और अन्य लाभ छीनने के लिए शुरू की गई है.  उन्होंने कहा कि क्या आप सभी जानते हैं कि अग्निवीर (योजना) क्या है? मैं आपको बताता हूं.  यह भारतीय सैनिकों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा छीनने का एक तरीका है. पहले सरकारी कंपनियां हुआ करती थीं. हालांकि, अब सबका निजीकरण हो गया है.  इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रक्षा बजट को अडानी डिफेंस को देना था.

कांग्रेस ने किए ये वादे 

कांग्रेस पार्टी ने कई मौकों पर कहा है कि वह केंद्र में सत्ता में आने पर अग्निवीर प्रणाली को खत्म कर देगी. सोनीपत में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वे गैस सिलेंडर के दाम कम करेंगे.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देगी. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये हो गई है.  अब क्या है? 1200 रुपये। जब हमारी सरकार बनेगी तो आपको यह 500 रुपये में मिलेगा. आपके बैंक खातों में 700 रुपये बचेंगे . हम हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देंगे ... हम हरियाणा के किसानों को एमएसपी देंगे.