Pm Modi Haryana Visit: डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. हिसार से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के साथ ही हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी.
प्रधानमंत्री मोदी ने 'संकल्प की उड़ान' कार्यक्रम के तहत हिसार-अयोध्या विमान सेवा की शुरुआत की. यह फ्लाइट सप्ताह में दो बार चलेगी, वहीं हिसार से जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों का संचालन होगा. हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा.
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, 'पीएम मोदी जी के आगमन से राज्य में विकास की नई लहर है. आज डॉ. आंबेडकर की जयंती पर यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया है.'
#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi flags off a commercial flight from Hisar to Ayodhya and lays the foundation stone of the new terminal building of Hisar's Maharaja Agrasen airport. pic.twitter.com/OqcFGn7dCm
— ANI (@ANI) April 14, 2025
दोपहर बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे जहां उन्होंने 800 मेगावाट क्षमता की दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने भारतमाला परियोजना के तहत बनी 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन किया, जिस पर करीब 1,070 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए. हिसार के कार्यक्रम स्थल कैल गांव में 170 एकड़ भूमि में आयोजन हुआ. वहीं, यमुनानगर रैली को सफल बनाने के लिए 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जिनमें 10 आईपीएस, 29 डीएसपी और 75 इंस्पेक्टर शामिल थे.