पीएम मोदी ने तोड़ा कैथल के रामपाल कश्यप का 14 साल का वनवास, खुद जूते पहनाकर पूरी की मन्नत, वीडियो वायरल
कश्यप ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने तक वह नंगे पैर रहेंगे. रामपाल का विश्वास था कि नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश का भाग्य बदल सकते हैं.

हरियाणा के कैथल निवासी रामपाल कश्यप की जिंदगी में आखिरकार सबसे यादगार पल आ ही गया. सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात के साथ ही कश्यप की 14 साल पुरानी मन्नत पूरी हो गई. पीएम मोदी ने न केवल कश्यप से मुलाकात की बल्कि उन्हें खुद अपने हाथों से जूते पहनाए.
14 साल पहले खाई थी ये कसम
दरअसल, कश्यप ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने तक वह नंगे पैर रहेंगे. रामपाल का विश्वास था कि नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश का भाग्य बदल सकते हैं. तभी उन्होंने प्रतिज्ञा की कि जब तक पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और जब तक वह व्यक्तिगत रूप से उनसे नहीं मिल लेते तब तक नगें पैर ही रहेंगे.
अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार, रामपाल गर्मी, सर्दी, बरसात हर मौसम में नंगे पैर चलते रहे लेकिन आज रामपाल की जिंदगी में वो पल आ ही गया जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सोमवार को अपने हरियाणा दौरे के दौरान पीए म मोदी ने रामपाल को मीडिया और समर्थकों की भीड़ के सामने मंच पर बुलाया और भावुक अंदाज में उनके पैरों में जूते पहनाए. इस दौरान पीएम मोदी और रामपाल दोनों ही भावुक हो गए.
भाई आपने कैसा क्यों किया?
पीएम मोदी ने रामपाल से हाथ मिलाते हुए पूछा, 'अरे भाई आपने ऐसा क्यों किया? आज हम आपको ये जूता पहना रहे हैं लेकिन बाद में कभी ऐसा नहीं करना. आपको काम करना चाहिए, ऐसा क्यों करना चाहते हैं?' इसके बाद पीएम ने उनकी पीठ थपथपाई.
इस भावनात्मक मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, 'यह व्रत सिर्फ मेरे लिए नहीं था. यह उन लोगों की सामूहिक शक्ति को दर्शाता है जो हमारे देश को नई दिशा देने में विश्वास रखते हैं. 14 साल तक नंगे पैर चलना आसान नहीं है. यह त्याग और अटूट आस्था की पराकाष्ठा है.'
रामपाल के छलके आंसू
पीएम मोदी से मुकाकात के बाद रामपाल के आंसू छलक गए. उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.