PM Modi In Haryana Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक न्याय के विचारों को वोटबैंक की राजनीति का हथियार बना लिया. पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस ने संविधान को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का साधन बना लिया है.''
संविधान को अपने हिसाब से मोड़ा गया - मोदी
वहीं प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि जब-जब कांग्रेस को अपनी सत्ता खतरे में नजर आई, उसने संविधान की आत्मा को कुचलने से परहेज नहीं किया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने कभी भी मुस्लिम, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के हित में संविधान का सही इस्तेमाल नहीं किया. उन्हें बस वोटबैंक के तौर पर देखा गया.''
डॉ. अंबेडकर का नाम, लेकिन उनके विचारों से दूरी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का नाम तो खूब लिया, लेकिन उनके विचारों को कभी अपनाया नहीं. उन्होंने सवाल उठाया, ''जब उनके नेता अपने स्विमिंग पूल में मजे कर रहे थे, तब देश में सिर्फ 16 घरों में पाइप से पानी आता था. क्या यही सामाजिक न्याय है?''
वक्फ अधिनियम पर भी साधा निशाना
इसके अलावा, आगे पीएम मोदी ने वक्फ अधिनियम को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि यह कानून भी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एक वर्ग को खुश करने के लिए बाकी वर्गों की अनदेखी की है.