इस शहर में नौकरी करने वालों को दिल्ली चुनाव के दिन मिलेगी 'Paid Leave'

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मतदान के दिन उन सभी कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने की घोषणा की है जो दिल्ली के किसी भी क्षेत्र के मतदाता हों.

Social Media

Haryana Holiday Announced: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी नजर आ रहा है. दिल्ली चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में भी सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश वेतन अवकाश है, यानी इस छुट्टी के लिए किसी भी कर्मचारी के कोई भी पैसे नहीं कटेंगे. 

हरियाणा सरकार ने यह फैसला राज्य सरकार के कर्मचारियों जो दिल्ली के पंजीकृत मतदाता हैं उनको ध्यान में रखते हुए लिया है. उनका मानना है कि इस छुट्टी से कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा.

हरियाणा सरकार का फैसला

दिल्ली चुनाव के दिन हरियाणा में छुट्टी को लेकर एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पराक्रम्य लिखत अधिनियम 1881 की धारा 25 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (1996 में संशोधित) की धारा 135-बी के अंतर्गत यह प्रावधान केवल उन कर्मचारियों पर लागू होता है जो दिल्ली के किसी भी क्षेत्र से पंजीकृत मतदाता हैं. जिससे वो चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. सरकार द्वारा निकाले गए आदेश में कहा गया कि हरियाणा के कई कारखानों, दुकानों और निजी कंपनियों में दिल्ली के रहने वाले लोग काम करते हैं.

उन्हें इस उद्देश्य के माध्यम से सवेतन छुट्टी मिलेगा, जिससे वह अपने अधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है. जिसकी गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. सवेतन अवकाश का मतलब है कि कर्मचारियों को छुट्टी के दिन का भी पूरा वेतन मिलेगा. सवेतन छुट्टी केवल कुछ ही मौकों पर दी जाती है. जिससे कर्मचारी अपने सामाजिक जीवन का भी ध्यान रख सकते हैं. हर कंपनी अलग-अलग सवेतन अवकाश की संख्या देती है.

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई. इस बार राष्ट्रीय राजधानी में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. एक ओर सत्तारुढ़ आम आम आदमी पार्टी अपनी तीसरी पारी की लड़ाई लड़ेगी. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और ओल्डेस्ट पार्टी कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में वापसी को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाएगी.

चुनाव से पहले प्रचार के दौरान सभी पार्टियां एक दूसर पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. इंडिया गठबंधन में एक साथ खड़ी दिखने वाली कांग्रेस और आप दिल्ली चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले सोच भी नहीं रही है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किस पार्टी की गारंटी जनता को सबसे ज्यादा पसंद आई है.