Panchkula Accident: पंचकूला में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना पिंजौर टिपरा बाईपास पर हुई, जब तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर दिल दहला देने वाला नजारा था, और आस पास के लोगों ने काफी कोशिशों के बाद शवों को बाहर निकाला.
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अध्यान बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है. सभी युवक हिमाचल की ओर से आ रहे थे और अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जब कार ट्रक से टकराई, तो सड़क पर खून और क्षतिग्रस्त कार के टुकड़े बिखरे हुए थे. पुलिस और एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शवों को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है. पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवारों का कहना है कि ये युवक एक सामान्य यात्रा पर थे और इस प्रकार की घटना ने उनकी उम्मीदों और खुशियों को चूर-चूर कर दिया.
इतना ही इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुकें हैं. शनिवार रात एक और दुर्घटना में श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से दिल्ली जा रही एक बस अंधेरे में राम के मोड़ों के पास करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए. तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य यात्री स्थिर हैं.