Former Pakistani MP Selling Kulfi In Haryana: पाकिस्तान में कभी राजनीति की ऊंचाई पर रहने वाले डबाया राम आज भारत में सड़कों पर कुल्फी बेचते नज़र आते हैं. एक समय बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे डबाया राम की ज़िंदगी ने ऐसा मोड़ लिया कि अब वह हरियाणा के फतेहाबाद में ठेले पर आइसक्रीम व कुल्फी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं.
बता दें कि डबाया राम का कहना है कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर अत्याचार आम बात थी. इसी वजह से उन्होंने साल 2000 में अपने पूरे परिवार के साथ भारत आने का फैसला लिया. शुरुआत में महज़ एक महीने के वीज़ा पर आए थे, लेकिन धीरे-धीरे इसे बढ़वाते गए. आज उनके परिवार के 34 सदस्य भारत में रह रहे हैं, जिनमें से 6 को नागरिकता मिल चुकी है और बाकी 28 इसके लिए इंतजार कर रहे हैं.
'अब आतंकियों को घर में घुसकर मारने का वक्त है'
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद डबाया राम और उनके परिवार ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने दो टूक कहा, ''अब वक्त आ गया है कि आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जाए. भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.''
सांसद थे, अब बेचते हैं कुल्फी
पाकिस्तान में सांसद रह चुके डबाया राम आज फतेहाबाद की गलियों में कुल्फी बेचते हैं. उन्होंने कहा, ''भले ही हम यहां कुल्फी बेच रहे हैं, लेकिन हमें चैन है, क्योंकि अब हम एक सुरक्षित देश में हैं.'' उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बहुत समर्थन दिया और इसी वजह से वह यहां सम्मान से जी पा रहे हैं.
पाकिस्तान में अब भी है पुश्तैनी जमीन
आगे डबाया राम ने बताया कि उनके दादा के नाम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बखर ज़िले की दरियापुर तहसील में 25 एकड़ जमीन आज भी दर्ज है. हालांकि, अब वह भारत में पूरी तरह से बस चुके हैं. उनके सारे दस्तावेज जैसे आधार कार्ड भी बन चुके हैं और अब उन्हें बस नागरिकता का इंतजार है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
इसके अलावा बता दें कि सोशल मीडिया पर डबाया राम की यह भावुक और प्रेरणादायक कहानी जमकर वायरल हो रही है. लोग उनकी मेहनत, संघर्ष और देशभक्ति की सराहना कर रहे हैं. कई यूज़र्स सरकार से उनकी नागरिकता जल्द दिलवाने की मांग कर रहे हैं.