menu-icon
India Daily

ओमप्रकाश चौटाला निधन के कुछ ही देर में Google Trends search में टॉप पर पहुंचे, क्या सर्च कर रहे हैं लोग?

ओमप्रकाश चौटाला की गिनती भारतीय राजनीति के बड़े नेताओं में की जाती है. चौटाला हरियाणा राज्य के जाने-माने नेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता रहे हैं. आज 89 साल की उम्र में उनकी मौत हो गया. उनकी मृत्यु के कुछ समय बाद ही वे गूगल पर ट्रेंड करने लगे।

Om Prakash Chautala on Google Trends

Om Prakash Chautala on Google Trends: ओमप्रकाश चौटाला की गिनती भारतीय राजनीति के बड़े नेताओं में की जाती है. चौटाला हरियाणा राज्य के जाने-माने नेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता रहे हैं. आज 89 साल की उम्र में उनकी मौत हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. उनकी मृत्यु के कुछ समय बाद ही वे गूगल पर ट्रेंड करने लगे।

चौटाला जो इनेलो पार्टी के प्रमुख थे, का निधन हरियाणा और देश की राजनीति में एक गहरी शोक की लहर लेकर आया है. हालांकि, उनके जीवन का अंत दुखद था, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में ऐसी कई मिसालें छोड़ीं, जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.

Om Prakash Chautala
Om Prakash Chautala

सबसे ज्यादा किन राज्यों में हो रहे सर्च

आज उनकी मृत्यु के कुछ ही घंटों बाद ओम प्रकाश चौटाला गूगल सर्च में टॉप ट्रेंड में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उनके सर्च वॉल्यूम की बात करें तो यह 10K है. अगर क्षेत्र के हिसाब से लोगों की रुचि की बात करें तो हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के लोग सबसे ज्यादा उनका नाम गूगल पर सर्च कर रहे हैं.

चौटाला ने हमेशा हरियाणा में जाट समुदाय के अधिकारों की वकालत की और उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. उनके कार्यकाल के दौरान हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार हुए.

ये सर्च कर रहे हैं लोग

  • op chautala का जीवन 
  • चौटाला की कहानियां
  • ओम प्रकाश चौटाला की मूवी
  • ओमप्रकाश चौटाला की उम्र 
  • haryana news
  • om prakash chautala news