हरियाणा के 5 बार CM रहे ओम प्रकाश चौटाला पंचतत्व में विलीन, दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि, पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; उमड़ा जन सैलाब

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला आज पंचतत्व में विलीन हो गए. ओपी चौटाला का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके दोनों बेटों अजय और अभय ने पिता को मुखाग्नि दी और अंतिम रस्में निभाईं. चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया था.

Sagar Bhardwaj

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला आज पंचतत्व में विलीन हो गए. ओपी चौटाला का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके दोनों बेटों अजय और अभय ने पिता को मुखाग्नि दी और अंतिम रस्में निभाईं. चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया था.

सीएम सैनी समेत अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई दिग्गज
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत राजनीति के कई दिग्गज चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग चौटाला की शव यात्रा में शामिल हुए.

ओमप्रकाश चौटाला सात बार विधायक रहे। तीन बार उपचुनाव में और चार बार आम चुनाव में जीत हासिल की थी। वह पहली बार दो दिसंबर 1989 से 22 मई 1990 तक, दूसरी बार 12 जुलाई 1990 से 17 जुलाई 1990 तक, तीसरी बार 22 मार्च 1991 से छह अप्रैल 1991 तक और चौथी बार 24 जुलाई 1999 से पांच मार्च 2005 तक मुख्यमंत्री रहे.