menu-icon
India Daily

Om Prakash Chautala Death: हरियाणा में 'आधा झुका तिरंगा,' राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. शुक्रवार को चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आज दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Om Prakash Chautala Death
Courtesy: x

Om Prakash Chautala Death: हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद उनके सम्मान में शुक्रवार से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, कि "राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है. जो 20-22 दिसंबर तक है. इस अवधि के दौरान, पूरे राज्य में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है."

इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. आदेश में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर तीन बजे चौटाला परिवार के पैतृक गांव सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

घर पर आया था दिल का दौरा

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौटाला का शुक्रवार को 89 वर्ष की आयु में गुरुग्राम में निधन हो गया था. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे चौटाला को यहां उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मेदांता अस्पताल में दोपहर के करीब अंतिम सांस ली. 

श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

ओम प्रकाश चौटाला को एक प्रमुख जाट नेता के तौर पर जाना जाता है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा, जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा. उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं. उनकी पत्नी स्नेह लता का पांच साल पहले निधन हो गया था. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रवक्ता ने बताया कि चौटाला को सुबह हिचकी आई और वह अपने घर में गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

ओम प्रकाश चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के सबसे बड़े पुत्र हैं और हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और अपने पिता द्वारा स्थापित इनेलो का नेतृत्व किया. चौटाला को विभिन्न राजनीतिक दलों से श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इसे "बड़ी व्यक्तिगत क्षति" बताया.

भारत के राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर दुखद है. अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने हरियाणा की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं."