menu-icon
India Daily

Waqf Property: हरियाणा में वक्फ संपत्तियों की गिनती में नूंह सबसे आगे, आंकड़ा 12,500 पार

Waqf Property Haryana: गुड़गांव जैसे शहरों में वक्फ संपत्तियों की संख्या काफी कम है. गुड़गांव में 246, रेवाड़ी में 253 और फरीदाबाद-पलवल में मिलाकर 557 संपत्तियां हैं. पंचकूला में तो सिर्फ 104 हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Waqf Property Haryana
Courtesy: Social Media

Waqf Property Haryana: हरियाणा में वक्फ संपत्तियों की संख्या 12,524 तक पहुंच गई है, जिनका कुल क्षेत्रफल 20,855 एकड़ से अधिक है. इनमें दो-तिहाई संपत्तियां ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में इनकी संख्या कम है. सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां नूंह जिले में हैं, जहां इनकी संख्या 2,218 है. इसके बाद अंबाला (1,080), कुरुक्षेत्र (985), पानीपत (972) और हिसार (904) का स्थान है.

शहरी जिलों में कम संख्या, पंचकूला सबसे नीचे

बता दें कि गुड़गांव जैसे विकसित और शहरी जिले वक्फ संपत्तियों की सूची में नीचे हैं. गुड़गांव में सिर्फ 246, रेवाड़ी में 253 और फरीदाबाद व पलवल में मिलाकर 557 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं. पंचकूला में यह संख्या सबसे कम 104 है.

विवादों के बीच पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल

लोकसभा में बुधवार को केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया, जिससे इन संपत्तियों पर नई बहस छिड़ गई है. सरकार का दावा है कि इससे वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता में सुधार होगा. वक्फ संपत्तियां इस्लामी कानून के तहत धार्मिक या जनकल्याण के कार्यों के लिए समर्पित होती हैं. भारत में वक्फ बोर्ड भूमि के तीसरे सबसे बड़े मालिक हैं और 8.7 लाख संपत्तियों पर उनका अधिकार है.

बिना सरकारी मदद चला रहे काम

बताते चले कि हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक रहे और अब भाजपा नेता चौधरी जाकिर हुसैन ने बताया,
''इन संपत्तियों की पहचान 1963 से 1969 के बीच हुए सर्वेक्षण में हुई थी और राजपत्र में अधिसूचित की गई थी.'' उन्होंने कहा, ''बोर्ड नूंह में मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई स्कूल और कॉलेज चला रहा है और यह सरकार से कोई बजट सहायता नहीं लेता.''