Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

फरीदाबाद में शादी से इनकार करने पर पड़ोसी ने की महिला की हत्या, आरोपी फरार

हरियाणा के फरीदाबाद में विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर 40 वर्षीय विधवा महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Neighbor killed woman
Courtesy: x
फॉलो करें:

हरियाणा के फरीदाबाद में विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर 40 वर्षीय विधवा महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक उर्फ नंदलाल पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। घटना के बाद से ही वह फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है.

भोजनालय में काम करने वाली महिला पर हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अनीता मानव रचना विश्वविद्यालय के भोजनालय में कार्यरत थी. गुरुवार को आरोपी ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शिकायत में किया गया बड़ा खुलासा

अनीता की भाभी ज्योति ने पुलिस को बताया कि आरोपी अशोक लंबे समय से अनीता का पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था. हालांकि, सामाजिक बदनामी के डर से अनीता ने कभी इसकी शिकायत नहीं की.

झाड़ियों में छिपकर किया हमला

गुरुवार की सुबह जब अनीता अपनी सहेली संगीता के साथ काम पर जा रही थी, तभी आरोपी नंदलाल झाड़ियों में छिपकर बैठा था. जैसे ही अनीता वहां पहुंची, उसने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और जबरन अपने साथ चलने के लिए कहा. जब अनीता ने जाने से इनकार किया, तो उसने चाकू से उसकी गर्दन पर तीन बार हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, लेकिन नहीं बची जान

घटना के बाद संगीता और स्थानीय लोगों ने तुरंत अनीता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एफआईआर दर्ज, पुलिस ने गठित की विशेष टीम

सूरजकुंड थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए छह विशेष टीमों का गठन किया गया है.

झारखंड से थी पीड़िता, पति की मौत के बाद अकेले कर रही थी जीवन यापन

अनीता झारखंड की रहने वाली थी और 2012-13 में फरीदाबाद निवासी राकेश से शादी की थी। 2018 में राकेश की मौत के बाद वह अकेली रह रही थी और अपनी आजीविका के लिए विश्वविद्यालय के भोजनालय में काम कर रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच जारी है.