दशहरा ग्राउंड में 17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी लेंगे सीएम पद की शपथ, जानें क्या है पूरा शेड्यूल
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद शपथग्रहण समारोह की तारीख फाइनल कर ली गई है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कार्यक्रम का जगह और समय भी बताया है.
Haryana CM Oath Ceremony: बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को हरियाणा सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंजूरी दे दी गई है.
17 अक्टूबर को दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे.
प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नायब सिंह सैनी ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद फाइनल डेट की घोषणा की गई है. शपथग्रहण समारोह के लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. चुनाव से कुछ दिनों पहले मनोहर लाल खट्टर की जगह पर सीएम पद पर नायब सिंह सैनी को बिठाया गया था. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह भी वादा किया था कि अगर पार्टी हरियाणा चुनाव जीत जाती है तो सैनी सीएम पद पर ही बने रहेंगे. अपने वादा को पूरा करते हुए पार्टी ने सैनी को सीएम पद पर बिठाने का फैसला लिया है.
हरियाणा चुनाव के नतीजे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे ने सबको चौंका दिया था. एक ओर कांग्रेस पार्टी ने लगभग यह घोषणा कर दिया था कि वो सत्ता में वापसी कर रही है, वहीं बीजेपी भी हर तरीके के पैतरे आजमा रही थी. बीजेपी का आखिरी स्टंट उनके लिए काफी सही साबित हुआ. ओबीसी समाज से आने वाले नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया. जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. 90 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली. वहीं जीत का दावा कर रही कांग्रेस पार्टी के खाते में महज 37 सीटें ही आ पाई.