menu-icon
India Daily

नायब सिंह सैनी बने रहेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री, 15 अक्टूबर को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी ने सीएम के नाम को लगभग फाइनल कर लिया है. 15 अक्टूबर को शपथग्रहण कार्यक्रम में नायब सैनी एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Nayab Singh Saini
Courtesy: social media

Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी जीत मिली है. जिसके बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर नाम की चर्चा शुरू हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

सीएम पद के लिए भाजपा नेता नायब सिंह सैनी का नाम फिर से फाइनल किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के लिए मुख्य सचिव द्वारा 10 सदस्यीय समिति का गठन  किया गया है. जिसकी अध्यक्षता पंचकूला जिला आयुक्त द्वारा की जाएगी. हरियाणा में होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.

वादा पूरा करेगी बीजेपी

नायब सिंह सैनी हरियाणा में ओबीसी वर्ग से आते है. जो राज्य में उनका एक बड़ा वोट बैंक है। जिसके कारण चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी ने मास्टरस्टोक चलते हुए मनोहर लाल खट्टर की जगह उन्हें सीएम पद सौंपा था. साथ ही चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान पार्टी द्वारा जनता के बीच यह भरोसा दिलाया गया था कि अगर भाजपा यह चुनाव जीतती है तो नायब सैनी सीएम पद पर बने रहेंगे. 

बीजेपी ने तोड़ा रिकॉर्ड

चुनाव के नतीजे आने के बाद नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को मिलकर बधाई दी थी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे ने सबको चौंका कर रख दिया था. कांग्रेस पार्टी लगातार राज्य में वापसी का दावा कर रही थी. हालांकि उनका ये दावा फेल हो गया. साथ ही हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. पहली बार भारतीय जनता पार्टी को राज्य में लगातार तीन जीत मिली है. इस चुनाव में बीजेपी को 90 सीटों में से 48 सीटों पर समर्थन प्राप्त हुआ है.