Haryana Weather Update: इन दिनों देश में लगभग सभी राज्यों का तपती गर्मी से हाल बेहाल हो रखा है. पिछले कई दिनों से हरियाणा में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने 27 अप्रैल के बीच कई राज्य में परिवर्तन होगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी होगी तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई जा रही है. चलिए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग ने हरियाणा में तेजी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शुक्रवार शाम कई जगहें जैसे कि हिसार, सिरसा, जींद, झज्जर, भिवानी, रोहतक, पानीपत, फतेहाबाद, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. हिसार के बरवाला में ओले भी गिरे थे.
Massive thunderstorms are expected, as per the GFS, over most parts of East, South, and North India from 26 April to 5 May. Bihar, Jharkhand, West Bengal, Uttarakhand, Kerala, and Odisha may experience severe thunderstorms. Delhi NCR, West UP, and Haryana will also see duststorms… pic.twitter.com/U8b1itNkPO
— 🔴All India Weather (@pkusrain) April 20, 2025
अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जैसे जगहों पर मौसम विभाग ने बारिश और आंधी के चलते येलो अलर्ट जारी कर रखा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, बाकी जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस हफ्ते में हरियाणा राज्य में तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 25 रहने की आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि 19, 21, 22, 24 और 25 अप्रैल को कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. इस दौरान हवा की स्पीड 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की आशंका जताई जा रही है.