menu-icon
India Daily

प्लंबर मंगल को रात को आया एक फोन और बन गया करोड़पति, जानें कैसे मंगलमय हो गया मंगलवार

Haryana News: हरियाणा के सिरसा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां किराए के मकान में रहने वाले एक शख्स की किस्मत अचानक से चमक गई. उसने डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली. उसका नाम मंगल सिंह है, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता है. लेकिन इस मंगलवार को उसके लिए सब मंगल रहा.  

Haryana News

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में एक छोटे से किराए के मकान में रहने वाले मंगल सिंह की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली. पेशे से प्लंबर मंगल सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक साधारण जीवन जी रहे थे. वे पिछले 5-6 सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे थे.

लेकिन मंगलवार रात 9 बजे जब उनके पास लॉटरी एजेंट का फोन आया और उसने बताया कि वे लॉटरी जीत गए हैं, तो उनकी जिंदगी एक झटके में बदल गई. आइए जानते हैं पूरा मामला

घर और बेटी के भविष्य के लिए लेंगे कदम

मंगल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि लॉटरी के पैसे से सबसे पहले मैं अपना खुद का मकान बनाऊंगा. बाकी पैसे का उपयोग मैं अपनी बेटी के भविष्य को संवारने और कुछ अच्छे काम करने में करूंगा. मंगल की इस जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और पूरे गांव में इस खुशखबरी का दौर चल पड़ा है.

रिश्तेदार और पड़ोसी मंगल के घर बधाई देने के लिए आ रहे हैं. मंगल का कहना है कि इस अचानक मिली दौलत से वह अपनी बेटी को अच्छे शिक्षा देने के साथ-साथ समाज में जरूरतमंदों की मदद भी करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह कुछ धनदान भी करेंगे ताकि समाज में अच्छे कार्यों को बढ़ावा मिल सके.