Gurugram News: बच्चों की लड़ाई अकसर बड़ों की लड़ाई का कारण बन जाती है, लेकिन बड़ों को सोचना चाहिए कि बच्चे आखिर बच्चे हैं, वे नासमझ होते हैं, वे कल फिर लड़ेंगे और फिर से एक-दूसरे के साथ खेलेंगे लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें लाख कहने पर भी ये बात समझ में नहीं आती.
गुरुग्राम में दो बच्चों के बीच हुई लड़ाई ने विकराल रूप धारण कर लिया. लड़ाई दो बच्चों के बीच हो रही थी लेकिन उन दोनों बच्चों में से एक के पिता को अपने बच्चे को पीटा जाना बर्दाश्त नहीं हुआ और वह दूसरे के बच्चे को धमकाने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल लाया.
Trigger friendly #gurgaon #Gurugram where a resident of high end society in DLF phase 3 pulls out a gun and threatens a child for having a fight with his son while playing in park. @gurgaonpolice nabs the accused #CCTVFootage #CCTVdramaExposed pic.twitter.com/ORMdTVhla5
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) November 21, 2024
हाई राइज सोसाइटी का मामला, आरोपी गिरफ्तार
हैरानी की बात देखिए कि यह मामला कोई गली मोहल्ले या गरीब लोगों की बस्ती का नहीं बल्कि DLF फेज 3 की एक हाई राइज सोसाइटी का है. जहां रईस लोग रहते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पार्क में खेलने के दौरान बच्चों में हुई लड़ाई
दो तीन बच्चे सोसाइटी के एक पार्क में खेल रहे थे तभी दो बच्चों में आपस में लड़ाई हो गई. इतने में ही उन दोनों में से एक बच्चे का पिता क्रोध में आ गया और उस बच्चे को धमकाने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल लाया. पार्क में ही एक महिला टहल रही थी जैसे तैसे उसने उस सख्स को समझा बुझाकर घर के अंदर पहुंचाया. ऐसा लगता है कि बीच बचाव करने वाली महिला उस शख्स की पत्नी थी. यह पूरी घटना पार्क में लगे कैमरे में कैद हो गई. यह घटना दर्शाती है कि आज कल के लोगों में जरा भी सहनसीलता नहीं है.