Haryana 12 IAS Officers Transferred: हरियाणा सरकार ने प्रशासन में बड़ा बदलाव करते हुए 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं. इन सभी बदलावों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सरकार ने डिपार्टमेंट्स ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.
वहीं, मअमनीत प. कुमार, कमिश्नर एंड सेक्रेटरी, वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट एंड आर्काइव्ज डिपार्टमेंट्स को फिशरीज एंड आर्काइव्ज डिपार्टमेंट्स में शिफ्ट कर दिया गया है. आशिमा बराड़, एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, सेक्रेटरी ऑफ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ हरयाणा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कारपोरेशन को कमिश्नर एंड सेक्रेटरी ऑफ कोऑपरेशन डिपार्टमेंट का कार्यभार दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिलशन कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है.
अंबाला मंडल आयुक्त फूल चंद मीना को रोहतक का नया मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है. अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव शेखर विद्यार्थी को अब फायर सर्विस डिपार्टमेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. डायरेक्टर जनरल एंड सेक्रेटरी ऑफ डेवलपमेंट एंड पंचायत डिपार्टमेंट सचिव दुष्मंत कुमार बेहरा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एंड सेक्रेटरी ऑफ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कार्यभार दिया गया है.
अंशज सिंह, डायरेक्टर जनरल ऑफ गोल्डन जुबली हरयाणा फाइनेंसियल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट एंड कमिश्नर ऑफ रोहतक को अंबाला का नया कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा डायरेक्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा विनय प्रताप सिंह को एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर बनाया गया है. इसके साथ ही स्पेशल सेक्रेटरी ऑफ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट का कार्यभार भी सौंपा गया है.
सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से विभिन्न विभागों में नए अधिकारियों की तैनाती हुई है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास किया गया है.