गुरुग्राम में होगी नौकरी ही नौकरी, इस नए प्रोजेक्ट से 5 लाख लोगों को मिलेगी जॉब

Gurugram Global City Project: हरियाणा राज्य में गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काम जोरों शोरों से हो रहा है. इस प्रोजेक्ट में 5 लाख नौकरियां भी मिलेंगी.

Imran Khan claims
Twitter

Gurugram Global City Project: हरियाणा राज्य में गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काम जोरों शोरों से हो रहा है. इस प्रोजेक्ट में 5 लाख नौकरियां भी मिलेंगी. इस प्रोजेक्ट को लेकर हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में 1 लाख करोड़ निवेश से डेवलप किया जाने वाला ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट?

CM नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी परियोजना स्थल पर इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लगभग 16 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. प्रोजेक्ट पूका होने पर रोजगार के अवसर करीब 5 लाख पैदा होंगे. 

क्या है ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट?

यह प्रोजेक्ट 1000 एकड़ में फैला हुआ है. यह जमीन कई सेक्टर के लिए इस्तेमाल की जाएगी जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य और शैक्षणिक संस्थानों के लिए क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के किया जा रहा है ये प्रोजेक्ट का पहला साल के अंत पूरा होने की उम्मीद है. पहले फेज में 587 एकड़ क्षेत्र पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. CM ने कहा कि शहर में पानी की कमी का सामना न करने के लिए 18 एकड़ में 35 करोड़ लीटर क्षमता वाला जलाशय (reservoir) बनाया जाएगा. 

इन सुविधाओं से होगा लैस

इस शहर को वॉक-टू-वर्क कॉन्सेप्ट और लग्जरी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए प्लान किया जा रहा है. यहां रेजिडेंशियल, कमर्शियल और प्लॉटेड डेवलपमेंट की सुविधा मिलेगी. अच्छे इलाकों में मॉड्यूलर किचन, होम ऑटोमेशन, बड़े बालकनी वाले अपार्टमेंट, स्विमिंग पूल, जिम, पार्क और बच्चों के लिए जगहें जैसी सुविधाएं मिलेंगी. 

India Daily