menu-icon
India Daily

जेल में हमला कर एक बंदी को घायल करने पर तीन कैदियों पर मामला दर्ज

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जेल प्रशासन से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Jind Jail Attack
Courtesy: Pinterest

Jind Jail Attack: हरियाणा के जींद जिला जेल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां तीन बंदियों ने मिलकर एक अन्य कैदी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.  

इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कैदी रवि पर सुए से किया हमला

सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी दी कि जेल में बंद कैदी रवि ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 8 फरवरी की शाम को हर्षित, शुभम और साहिल नामक तीन बंदी उसके पास आए और उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने धारदार सुए से वार किया, जिससे वह घायल हो गया.

हमले के पीछे रंजिश का शक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे किसी पुरानी रंजिश या जेल के अंदर आपसी विवाद होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि हमले की असली वजह सामने आ सके.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जेल प्रशासन से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जेल के अंदर धारदार हथियार कैसे पहुंचा, यह जांच का एक अहम विषय बन गया है. अधिकारियों का कहना है कि जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

अधिकारियों का बयान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. जेल के भीतर सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.