Haryana: बहादुरगढ़ के मकान में भयंकर ब्लास्ट, लगी भीषण आग; एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर हुई मौत
Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक घर में हुए दर्दनाक विस्फोट हुआ. इस ब्लास्ट में दो बच्चों और एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Massive Blast In House: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक घर में हुए दर्दनाक विस्फोट हुआ. इस ब्लास्ट में दो बच्चों और एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट एयर कंडीशनर कंप्रेसर की खराबी के कारण हो सकता है.
अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जिसके बाद घर में आग लग गई. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को काबू पाने की कोशिश. जांच करने पर मलबे से चार शव बरामद किए गए. पुलिस अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, 'मृतकों में करीब 10 साल के दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.'
विस्फोट का कारण
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. हालांकि, अधिकारियों को संदेह है कि एसी कंप्रेसर के कारण विस्फोट हुआ होगा, लेकिन सटीक कारण जानने के लिए आगे की जांच जारी है. बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने हादसे को लेकर कहा, 'यह ब्लास्ट सिलेंड के फटने से नहीं हुआ है, यह बेडरूम के अंदर हुआ है. ब्लास्ट के प्रभाव से पूरा घर प्रभावित हुआ है. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों मृतक परिवार के सदस्य थे. फोरेंसिक टीम अंदर है और ब्लास्ट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सिलेंडर सही सलामत है, एसी यूनिट काफी डैमेज है, लेकिन हम अभी यह नहीं कह सकते कि यह एसी ब्लास्ट है या नहीं...हम अभी ब्लास्ट एनालिसिस एक्सपर्टिस डिविजन को बुलाएंगे, उनकी और एफएसएल टीम की जानकारी के साथ हम स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे.'
Also Read
- नागपुर दंगे में घायल व्यक्ति की मौत के बाद बवाल, CM फडणवीस बोले- 'दंगाइयों को करनी होगी नुकसान की भरपाई'
- 'इंसाफ के रखवाले निकले न्याय के ठेकेदार', जस्टिस यशवंत वर्मा ही नहीं, इन जजों पर भी है भ्रष्टाचार का आरोप; यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
- Video: कॉलेज कैंपस में प्रोफेसर ने किया धमाकेदार हिप-हॉप डांस, गजब के मूव्स देख हैरान रह गए सभी स्टूडेंट्स