BJP की ये कैसी जीत? इस मामले में सबको पछाड़ा पर नहीं बन पाएगी सरकार

Jammu Kashmir Assembly Election Result: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट साफ हो गए हैं. यहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हालांकि, सीटों के आंकड़ों के अगल वोट शेयर की बात करें तो इस मामले में बीजेपी अव्वल है.

India Daily Live
India Daily Live

Jammu Kashmir Assembly Election Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. इस गठबंधन को कुल 48 सीटें मिली हैं, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. गठबंधन ने बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं गठबंधन ने +5 फार्मूले यानी नामांकित सदस्यों के बाद बनने वाले बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया है. हालांकि, वोट शेयर के मामले में बीजेपी ने सभी को पछाड़ दिया है.

बता दें घाटी में अगली सरकार के लिए तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. 1 अक्टूबर को इसका आखिरी चरण था. इसके बाद हरियाणा में मतदान में हुए मतदान के बाद यहां के एग्जिट पोल सामने आए थे. इनमें भी कांग्रेस-NC गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही थी. परिणाम भी कुछ ऐसे ही आए हैं.

बीजेपी की जीत कैसे?

भारतीय जनता पार्टी ने घाटी में सबसे अधिक वोट शेयर हासिल किया है. हालांकि, वो इन्हीं सीटों में नहीं बदल पाए. आंकड़ों की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी ने 25.64 फीसदी वोट शेयर हासिल किया है. जबकि, पार्टी को महज 29 सीटें मिल पाई हैं. वहीं दूसरे नंबर पर NC है. इसको 23.43 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. इसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है जिसको 11.97 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं अगला नंबर PDP का है जिसको 8.47 वोट मिले हैं.

अमित शाह ने जताया आभार

घाटी में सबसे अधिक वोट शेयर हासिल करने को लेकर अमित शाह ने खुशी जताई है. उन्होंने लिखा 'जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं, इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने आगे लिखा 'साथ ही, जम्मू-कश्मीर के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं, मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है. जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

भाजपा और अन्य पार्टियों का प्रदर्शन

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 29 सीटें जीतीं, जबकि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को सिर्फ 3 सीटें हासिल हुईं. इसके अलावा 7 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों – बडगाम और गांदरबल – से चुनाव लड़ा और दोनों ही जगहों से जीत हासिल की है.

इल्तिजा मुफ्ती की हार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से चुनाव हार गईं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जनता के फैसले को मानती हूं. वहीं नौशेरा सीट से हारने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.