हरियाणा में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला पुलिस कांस्टेबल और राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के बस कंडक्टर के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.हालांकि, ये मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है. दऱअसल, राजस्थान रोडवेज में हरियाणा की एक लेडी कांस्टेबल का टिकट न लेने पर चालान काट दिया गया था. जिसके बाद हरियाणा और राजस्थान पुलिस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस टकराव के चलते हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे हैं, जबकि रविवार (27 अक्टूबर) को राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के 26 चालान काटे गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे हरियाणा पुलिस काफी नाराज है.
एक वॉर ऐसी भी...
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 28, 2024
हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज की बस में बैठी। कंडक्टर ने 50 रुपए किराया मांगा। सिपाही ने खुद को पुलिस में बताया। कंडक्टर ने कहा- आप हरियाणा पुलिस से हो, बस राजस्थान की है। सफर करना है तो टिकट लेना होगा। आखिरकार सिपाही को किराया देना पड़ा।
अब… pic.twitter.com/luy44mU8IQ
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज की बस में बैठी थी. तभी कंडक्टर ने, लेडी कांस्टेबल से 50 रुपए किराया मांगा. इस दौरान सिपाही ने खुद को पुलिस में बताया. इस पर कंडक्टर ने कहा- आप हरियाणा पुलिस से हो, बस राजस्थान की है. ऐसे में अगर आपको सफर करना है तो टिकट लेना होगा. आखिरकार लेडी कांस्टेबल को किराया देना पड़ा. वहीं, अब हरियाणा पुलिस ने राजस्थान की 50 से ज्यादा बसों का चालान काट दिया है. इस जवाबी कार्रवाई में राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा की 26 बसों के चालान काटे हैं. हालांकि, रोड़वेज बसों के चालान काटने का युद्ध लगातार जारी है.
हरियाणा और राजस्थान के अधिकारी कर रहे बातचीत
मिली जानकारी के अनुसार, पता चला है कि अब ये मामला अब राजस्थान सरकार के अधिकारियों तक पहुंच गया है. हालांकि, अब राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.