हरियाणा में इन दिनों में हथियार का काला कारोबार तेजी से फैल रहा है. इस कड़ी में फरीदाबाद जिले के डबुआ थाना पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कि केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी अवैध हथियारों को सप्लाई करते हैं. वहीं, पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से पुलिस ने चार देसी पिस्तौल, 3 देसी कट्टे बरामद किये. यह पूरा गैंग दिल्ली और अलग-अलग राज्यों में अवैध तरीके से हथियार सप्लाई करने का अवैध काम करता था.
खुफिया सूचना से मिली अवैध हथियार निर्माण की जानकारी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों में मनोज शर्मा, अनुज कुमार, सौरभ और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने डबुआ इंडस्ट्रियल एरिया में एक वर्कशॉप किराए पर ली थी. यहां पर वे अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे थे. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल छापेमारी की और मौके से कई हथियार बरामद किए हैं.
बरामद किए गए हथियार और सामान
पुलिस ने छापेमारी में चार देसी पिस्तौल, तीन अधूरी पिस्तौल और हथियार बनाने के विभिन्न पुर्जे बरामद किए हैं. इनमें 14 पिस्तौल स्लाइड, 13 अधूरी स्लाइड, 12 स्लाइड मटेरियल, 11 पिस्तौल ग्रिप, 2 तैयार ग्रिप और अन्य सामान शामिल हैं. इसके अलावा, हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली कई मशीनरी भी बरामद की गई, जिनमें ग्राइंडर मशीन, कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन, खराद मशीन और ड्रिल मशीन शामिल हैं.
चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में धारा 25(1), 25-54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इस कार्रवाई को अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.