IPL 2025

'Baby तू आया नहीं...' शहीद पायलट सिद्धार्थ के अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोई मंगेतर; VIDEO देख छलक आएंगे आपके आंसू

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ 2 अप्रैल, 2025 को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे.

Imran Khan claims
Twitter

IAF Pilot Fiancee Breaks Down: फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के बलिदान और बहादुरी की पूरे देश में सराहना की जा रही है. यह दुर्घटना गुजरात के जामनगर के पास हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ 2 अप्रैल, 2025 को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हो गए. नागरिकों की जान बचाने के लिए, सिद्धार्थ ने लड़ाकू विमान को बहुत दूर ले जाकर क्रैश होने से पहले अपने सह-पायलट को बाहर निकाल लिया.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मंगेतर उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनके ताबूत के पास रो पड़ी. सिद्धार्थ यादव की सगाई उनके दुखद जेट क्रैश से दस दिन पहले सोनिया यादव से हुई थी. पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है, लेकिन उनकी मंगेतर ही एक ऐसी शख्स हैं जो गहरे दुख में हैं.

'बेबी तू आया नहीं...'

सिद्धार्थ के ताबूत के पास खड़े होकर रोते हुए उनके शब्द वहां खड़े हर व्यक्ति के दिल को छू गए. सोनिया ने अपने दिवंगत मंगेतर सिद्धार्थ यादव के ताबूत को गले लगाकर कहते हुए नजर आ रही हैं, 'बेबी तू आया नहीं...तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा.'

10 दिन पहले हुई थी सगाई

सिद्धार्थ और सोनिया की सगाई 10 दिन पहले, 23 मार्च, 2025 को हुई थी. उनके संबंधित परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहे थे, जो 2 नवंबर, 2025 को होने वाली थी. सिद्धार्थ को 4 अप्रैल, 2025 को उनके पैतृक गांव माजरा भालखी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ दफनाया गया. उनके ताबूत को तिरंगे में लपेटा गया था और उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों ने उन्हें घेर लिया था, जो युवा अधिकारी को विदाई देने आए थे.
 

India Daily