IAF Pilot Fiancee Breaks Down: फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के बलिदान और बहादुरी की पूरे देश में सराहना की जा रही है. यह दुर्घटना गुजरात के जामनगर के पास हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ 2 अप्रैल, 2025 को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हो गए. नागरिकों की जान बचाने के लिए, सिद्धार्थ ने लड़ाकू विमान को बहुत दूर ले जाकर क्रैश होने से पहले अपने सह-पायलट को बाहर निकाल लिया.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मंगेतर उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनके ताबूत के पास रो पड़ी. सिद्धार्थ यादव की सगाई उनके दुखद जेट क्रैश से दस दिन पहले सोनिया यादव से हुई थी. पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है, लेकिन उनकी मंगेतर ही एक ऐसी शख्स हैं जो गहरे दुख में हैं.
शहीद पायलट सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर के आगे उनकी मंगेतर सोनिया चीत्कार मारकर रोते हुए बार-बार कह रही थी कि 'बेबी तू आया नहीं मुझे लेने…तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा'। pic.twitter.com/jGw5yF6ciA
— Girish gohil (@gohil_giri98466) April 4, 2025
सिद्धार्थ के ताबूत के पास खड़े होकर रोते हुए उनके शब्द वहां खड़े हर व्यक्ति के दिल को छू गए. सोनिया ने अपने दिवंगत मंगेतर सिद्धार्थ यादव के ताबूत को गले लगाकर कहते हुए नजर आ रही हैं, 'बेबी तू आया नहीं...तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा.'
सिद्धार्थ और सोनिया की सगाई 10 दिन पहले, 23 मार्च, 2025 को हुई थी. उनके संबंधित परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहे थे, जो 2 नवंबर, 2025 को होने वाली थी. सिद्धार्थ को 4 अप्रैल, 2025 को उनके पैतृक गांव माजरा भालखी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ दफनाया गया. उनके ताबूत को तिरंगे में लपेटा गया था और उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों ने उन्हें घेर लिया था, जो युवा अधिकारी को विदाई देने आए थे.