menu-icon
India Daily

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के दो आरोपियों का एनकाउंटर, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े थे कुख्यात

Hisar Encounter: चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं. शुक्रवार की शाम पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. पुलिस की तरफ की गई फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए हैं. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Hisar Encounter
Courtesy: x

Hisar Encounter: चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए हैं. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और हिसार STF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन्होंने दो क्लबों के बाहर बम फेंके थे.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में 2 ASI संदीप और अनूप बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए. दोनों पुलिस अधिकारियों के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी. बदमाशों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई हैं.

बादमाशों की फिसली बाइक

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात 8 बजे दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर हिसार से पीरावाली जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस और STF बदमाशों के पीछे लग गई. इस दौरान बदमाशों की बाइक मिट्टी की वजह से फिसल गई. इसके बाद दोनों बदमाश पैदल ही भागने लगी. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

लॉरेंस विश्नोई का दोस्त है गोल्डी बराड़

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि लॉरेंस विश्नोई के दोस्त गोल्डी बराड़ के कहने पर उन्होंने क्लबों के बाहर बम फेंके थे. चंडीगढ़ में हुए इन धमाकों के बाद गोल्डी बराड़ ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. हालांकि, कुछ देर बाद गोल्डी बराड़ की तरफ से पोस्ट डिलीट कर दी गई थी.