menu-icon
India Daily

'ब्लैकमेल करती थी...,' कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी को उसके बॉयफ्रेंड ने ही सुलाई मौत की नींद, गिरफ्त में आते ही खोले राज

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को घटना के 36 घंटे बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी की पहचान हिमानी के बॉयफ्रेंड सचिन के रूप में की गई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Himani Narwal Murder Case
Courtesy: Social Media

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या की घटना ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया. जिसमें मृतका के शरीर को एक सूटकेस के अंदर सड़क के किनारे पाया गया. अब इस हत्याकांड के कई पर्दे खुलने शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि हिमानी के बॉयफ्रेंड ने की थी.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के बाद आरोपी दिल्ली फरार हो गया था. जिसे अब दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती पूछताछ में ही आरोपी ने अपने जुर्म कुबूल कर लिए हैं. आरोपी ने बताया कि वो कहिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप था. 

मामले की जांच कर रही पुलिस

रोहतक पुलिस ने आरोपी को घटना के 36 घंटे बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अब आगे की जांच की जा रही है. शुरूआती जांच में यह पता चला कि आरोपी ने हिमानी को भारी रकम दी थी, इसके बाद भी बार-बार हिमानी पैसे की डिमांड कर रही थी. जिसके कारण दोनों के बीच स्थिति खराब हो गई. जिसके बाद आरोपी ने हिमानी को उसके ही किराए की मकान में मार दिया. हिमानी अपनी मां और भाई के साथ रहती थी, लेकिन घटना के दिन वे नजफगढ़ गए थे. पुलिस ने आरोपी की पहचान सचिन के रूप में की है. 

कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता

हिमानी नरवाल कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सबसे बड़े इवेंट भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें काफी एक्टिव पाया गया था. अपनी वकालत की पढ़ाई के साथ-साथ हिमानी 2024 हरियाणा चुनाव में भी काफी एक्टिव थी. साथ ही साथ समाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर शामिल होती थी.

हिमानी की हत्या पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दुख जताते हुए, प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस युवा कार्यकर्ता का सूटकेस में पाया जान बेहद दुखदाई है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने हिमानी नरवाल की हत्या के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है. साथ ही इस मामले की गंभीरता और सतर्कता के साथ जांच करने की जरूरत बताई गई है.