चार्जिंग केबल से घोंटा गला, फिर काले रंग के सूटकेस में शव ले जाता दिखा सचिन, हिमानी नरवाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में बड़ा खुलासा
रोहतक की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सोमवार को नरवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
Himani Narwal Murder case: रोहतक की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सोमवार को नरवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सचिन कथित तौर पर काले सूटकेस में महिला का शव ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
महिला का शव शनिवार को रोहतक के बस अड्डे के पास मिला था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोबाइल फोन चार्जिंग कॉर्ड से उसकी हत्या की और शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया. सीसीटीवी वीडियो में आरोपी को महिला के घर के पास वाली गली से सूटकेस लेकर चलते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने सचिन को महिला का दोस्त बताया है. उसे सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पैसों को लेकर हुआ था. पुलिस ने आज दावा किया कि हरियाणा के झज्जर निवासी सचिन ने पैसों के विवाद के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की. पुलिस ने कहा कि वह पीड़िता का दोस्त था और अक्सर रोहतक में उसके घर आता-जाता रहता था.
आरोपी झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाता था
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अतिरिक्त डीजीपी केके राव ने कहा, "जब शव मिला, तो हमने एक SIT सहित आठ टीमें गठित कीं. हमारी प्राथमिकता पीड़िता की पहचान करना था, जब उसका शव मिला. जब परिवार ने उसकी पहचान की, तो पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए तेजी से जांच की. पिछले डेढ़ साल से आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में था और उसके घर भी आता-जाता था. राव ने बताया कि 27 फरवरी को उनके बीच गरमागरम बहस के बाद हत्या को अंजाम दिया गया.