menu-icon
India Daily

IMD weather forecast: हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अनुमान है. फरवरी के आखिरी दिन इन दो राज्यों के साथ उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फ पड़ने का अनुमान है.

Haryana Weather and AQI Today
Courtesy: Social Media

मार्च की शुरुआत में उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है. ये चेतावनी भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दी गई है. मौसम के पूर्वानुमान को जारी करते हुए आईएमडी ने बताया कि इस दौरान जहां एक तरफ हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती हैं. 30-40 किमी प्रतिघंटे की हवा की रफ्तार के साथ यहां 12 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च को सुबह के घंटों में ये बारिश हो सकती है. इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, उत्तराखंड को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि पंजाब और उत्तराखंड में 1 मार्च को भारी बारिश होने की संभावना है. ये बारिश भी 20 सेमी तक होने का अनुमान है. 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. यहां 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के दक्षिण इलाकों और जम्मू में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.  

किन राज्यों में होगी बर्फबारी
उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अनुमान है. फरवरी के आखिरी दिन इन दो राज्यों के साथ उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फ पड़ने का अनुमान है. जम्मू कश्मीर के लिए भी ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है.