हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों की घोषणा की
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए चुनावों की घोषणा कर दी.
चार फरवरी हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए चुनावों की घोषणा कर दी. मतदान दो मार्च को होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर नगर निगमों के लिए मतदान दो मार्च को होगा, जबकि पानीपत नगर निगम के लिए मतदान नौ मार्च को होगा. चार नगर परिषदों अंबाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा के लिए मतदान होगा.
सिंह ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतों की गिनती 12 मार्च को होगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 11 फरवरी से 17 फरवरी तक दाखिल किये जायेंगे.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
Also Read
- Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवालो! हो जाओ अलर्ट... वोट देने जा रहे हो? जाम से बचना है तो पढ़ लेना ये ट्रैफिक एडवाइजरी
- Aaj Ka Rashifal: किसी का होगा बेड़ा गर्क तो किसी की होगी नैया पार...घर से निकलने से पहले राशिफल से हो जाएं सावधान
- Aaj Ka Mausam: आंधी तूफान बारिश बिगाड़ देगी दिल्लीवालों का खेल! कई राज्यों में चक्रवात और बारिश का अलर्ट