menu-icon
India Daily

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों की घोषणा की

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए चुनावों की घोषणा कर दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
vote
Courtesy: pinterest

चार फरवरी हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए चुनावों की घोषणा कर दी. मतदान दो मार्च को होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर नगर निगमों के लिए मतदान दो मार्च को होगा, जबकि पानीपत नगर निगम के लिए मतदान नौ मार्च को होगा. चार नगर परिषदों अंबाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा के लिए मतदान होगा.

सिंह ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतों की गिनती 12 मार्च को होगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 11 फरवरी से 17 फरवरी तक दाखिल किये जायेंगे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)