Champions Trophy 2025

हरियाणा के हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिली थी लाश

Himani Narwal Case: हरियाणा के हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस आज कुछ बड़े खुलासे कर सकती है.

Social Media

Himani Narwal Case: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आज बड़ा खुलासा कर सकती है. इससे पहले 1 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता की लाश एक सूटकेस के अंदर मिली थी. 

हिमानी नरवाल की हत्या मामले में विपक्षी दलों ने सरकार ने इस मामले में पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की बात कही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस केस को लेकर पुलिस अधीक्षक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार इस जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए. उन्होंने फोन से हिमानी के परिवार वालों से भी बात की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. 

पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है. हिमानी नरवाल की हत्या किसने की, क्यों की या फिर किसने करवाई? अभी इनका खुलासा होना बाकी है. हालांकि, आज हरियाणा पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. 

रोहतक के हाइवे के पास सांपला कस्बे के बस स्टैंड के समीप शनिवार 1 मार्च को नीले रंग के एक सूटकेस में लावरिस लाश मिली थी. लावरिस बैग को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने सूटकेस को खोला तो उसमें एक लड़की की लाश मिली. यह लाश कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की थी. 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ वायरल हुई थी तस्वीर

हिमानी की लाश मिलने के बाद यह खबर तेजी से फैल गई. यह वहीं हिमानी हैं जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ थी. राहुल गांधी के साथ इनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के साथ जुड़कर श्रीनगर गईं थी. 

पार्टी के किसी सदस्य पर परिवार वालों को शक

हिमानी की हत्या करके उसके शव को नीली सीटकेस में भरकर फेंक दिया गया था. अभी तक पुलिस को इस मामले में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ में अहम जानकारियां मिल सकती है और शायद सच का पता भी चल जाए. परिवारवालों ने तो हिमानी के हत्या के पीछे पार्टी के किसी सदस्य के होने का भी शक जताया है.