Haryana Politics: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने हाल ही में हरियाणा बीजेपी द्वारा जारी शो-कॉज नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह नोटिस उन्हें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ उनकी हालिया सार्वजनिक टिप्पणियों को लेकर जारी किया गया था. बीजेपी ने अनिल विज से तीन दिन के अंदर अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था.
अनिल विज की प्रतिक्रिया
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं बेंगलुरु से लौट चुका हूं. पहले घर जाऊंगा, 'ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा, फिर बैठकर मैं जवाब लिख दूंगा... और उसे हाई कमान को भेज दूंगा." उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे इस नोटिस को हल्के में नहीं ले रहे हैं और इसे उचित तरीके से जवाब देने का मन बना चुके हैं.
#WATCH | Punjab | On show cause notice issued to him by Haryana BJP asking him to reply within 3 days over his recent public statements against the party president and Chief Minister position, Haryana Minister Anil Vij says, "...I have returned from Bengaluru. I will go home… pic.twitter.com/E7TpHe3YhY
— ANI (@ANI) February 11, 2025
हरियाणा बीजेपी का नोटिस
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने अनिल विज को उनके हाल के बयानों के लिए नोटिस भेजा था. पार्टी ने उनसे यह स्पष्ट करने के लिए कहा था कि उनके बयान पार्टी की छवि को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ जो बातें कही थीं, उनका जवाब शीघ्र दिया जाए.
अनिल विज के बयान
अनिल विज के बयान ने पार्टी के भीतर कुछ हलचल मचाई है. उन्होंने हाल ही में पार्टी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं, जो पार्टी के नेताओं के लिए चिंता का कारण बन गई हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है और यह संकेत दिया है कि वे पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया का पालन करेंगे.
जानिए BJP ने नोटिस में क्या कहा?
नोटिस में यह बताया गया कि विज के बयान पार्टी की आंतरिक नीति और अनुशासन के खिलाफ हैं, खासकर तब जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त है. नोटिस में यह भी कहा गया कि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान हो सकता है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बड़ौली ने विज से 3 दिन में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है.