Om Prakash Chautala Passes Away: हरियाणा के वरिष्ठ भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. चौटाला का हरियाणा की राजनीति पर गहरा प्रभाव था.
ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा थे. वह कई बार राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें INLD के नेतृत्व और राज्य की राजनीति को आकार देने के लिए जाने जाते हैं. उनका निधन हरियाणा की राजनीतिक इतिहास में एक युग का अंत है. राजनीतिक दलों के नेता चौटाला के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके परिवार और समर्थक शोक में डूबे हुए हैं और उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का ओम प्रकाश चौटाला का निधन#OmPrakashChautala #Haryana #passedaway #TopNews #IndiaDaily https://t.co/zCSLPp7L6M
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 20, 2024
पहली बार वह 2 दिसंबर 1989 को मुख्यमंत्री बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद 12 जुलाई 1990 को फिर मुख्यमंत्री बने, लेकिन पांच दिन ही इस पद पर रहे. फिर 22 मार्च 1991 को फिर से मुख्यमंत्री बने और 15 दिन तक रहे. अंत में, 24 जुलाई 1999 को वह चौथी बार मुख्यमंत्री बने और 2 मार्च 2000 तक इस पद पर रहे. इसके बाद उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और 2005 तक मुख्यमंत्री रहे.
ओम प्रकाश चौटाला के पिता, चौधरी देवी लाल, भी दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार वह 21 जून 1977 को मुख्यमंत्री बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे. फिर 20 जून 1987 को फिर से मुख्यमंत्री बने और दो साल 165 दिन तक इस पद पर रहे.
आज चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है. इस समय चौटाला परिवार दो गुटों में बंटा हुआ है. ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (JJP) बनाई है, जबकि दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ INLD में हैं. हाल के चुनावों में INLD और JJP दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा.