हरियाणा चुनाव : मनु भागर ने पहली बार डाला वोट, दी प्रतिक्रिया
हरियाणा के झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता व भारतीय निशानेबाज मनु भागर ने मतदान किया है मनु भागर ने मतदान केंद्र के बाहर आकर कहा कि यह मेरा पहला मतदान है. जो उम्मीदवार आपको अच्छा लगे आप उसे ही अपना वोट दें.
Social Media
हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है. मतदान केंद्रो के बाहर लंबी कतारे लगी हैं, 8 अक्टबूर को मतगणना की जाएगी. हरियाणा के झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता व भारतीय निशानेबाज मनु भागर ने मतदान किया है मनु भाकर ने मतदान केंद्र के बाहर आकर कहा कि यह मेरा पहला मतदान है. जो उम्मीदवार आपको अच्छा लगे आप उसे ही अपना वोट दें.
मनु भाकर के पिता ने भी किया मतदान