हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है. मतदान केंद्रो के बाहर लंबी कतारे लगी हैं, 8 अक्टबूर को मतगणना की जाएगी. हरियाणा के झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता व भारतीय निशानेबाज मनु भागर ने मतदान किया है मनु भाकर ने मतदान केंद्र के बाहर आकर कहा कि यह मेरा पहला मतदान है. जो उम्मीदवार आपको अच्छा लगे आप उसे ही अपना वोट दें.
मनु भाकर के पिता ने भी किया मतदान
#WATCH | Jhajjar, Haryana: On casting his vote in the #HaryanaElections, Olympic medalist Manu Bhaker's father Ram Kishan Bhaker says, "Manu is the brand ambassador and a youth icon for voting. She had to come. We vote in every election. How will our village develop if we do not… pic.twitter.com/3V8MZOhNT9
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चके है, कई बड़े नेताओं के साथ आम लोगों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. ऐसे में पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में वोट डालने की उत्सुक्ता देखने को मिल रही है. इस वोटर्स में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पहली बार मतदान किया है. मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने भी उनके साथ कतार में लगकर मतदान किया. मनु भाकर के पिता ने कहा कि- "मनु वोटिंग के लिए ब्रांड एंबेसडर और यूथ आइकन हैं. उन्हें आना ही था। हम हर चुनाव में वोट करते हैं। हमारा वोट कैसे होगा" अगर हम वोट नहीं देंगे तो गांव का विकास होगा... मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे बाहर आएं और अगले पांच साल के लिए सरकार को कोसने से बेहतर है कि आज ही बाहर आएं और वोट करें...''
पार्टी में शामिल कई नेताओं की किसम्त लगी है दांव पर
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरु हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रो के बाहर लगी लंबी कतारे वोटर्स में उत्साह दिखा रही है. आज 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन से 89 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तो कांग्रेस की तरफ से 89 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. 8 अक्टबूर को इन मतदान की मतगणना की जाएगी. हरियाणा में आप ने अपने 88 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. जिसमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं.