Haryana Election: 'बनाएंगे जलेबी की फैक्ट्री...', राहुल गांधी को मिला सेहतमंद रहने का गिफ्ट

Haryana Election: इस समय हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है. राहुल गांधी चुनाव प्रचार में सोनीपत के गोहाना में पहुंचे थे. बता दे, सोनीपत अपने क्षेत्र की गोहाना जलेबियां के लिए बहुत प्रसिद्ध है. वहां उन्होंने जलेबी खाई और इसको लेकर कहा, मोदी छोटे पैमाने के जलेबी विक्रेताओं को जलेबी की फैक्ट्री बनाने से रोक रहे हैं.

Credit: X
Anubhaw Mani Tripathi

Haryana Election: इस समय हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है.ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सेहतमंद गिफ्ट दे दिया है.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे खुद को एक गांव का ग्राम प्रधान बताकर शख्स ने राहुल को घी गिफ्ट किया.साथ ही राहुल गांधी चुनाव प्रचार में सोनीपत के गोहाना में पहुंचे थे. बता दे, सोनीपत अपने क्षेत्र की गोहाना जलेबियां के लिए बहुत प्रसिद्ध है. 

क्या है जलेबी का इतिहास 

जलेबी की फैक्ट्री बनाने से रोक रहे मोदी 

 

सोनीपत के गोहाना में राहुल गांधी ने जो जलेबी खाई वो बेहद खास है.जिस दुकान से राहुल ने जलेबी खाई वो साल 1958 में खुली थी.यहां जलेबी खाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “मोदी छोटे पैमाने के जलेबी विक्रेताओं को जलेबी की फैक्ट्री बनाने से रोक रहे हैं. मैं चाहता हूं कि ये विक्रेता इतने सशक्त हों कि वे अपनी जलेबी की फैक्ट्री बना सकें।" राहुल गांधी ने आगे कहा, 'जलेबी को दुनिया भर में मशहूर करना चाहिए.इसके लिए सरकर कोई कदम नहीं उठा रही है।' 

 

सोशल मीडिया पर लिखा 
 

राहुल गांधी ने कहा, " मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है.मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं.फिर मैंने दीपेंदर जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए.अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए.मगर नरेंद्र मोदी ने छोटे दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा रखा है, क्योंकि बैंक इन्हें लोन नहीं देगा, लेकिन अडानी और अंबानी को लोन दे देगा.हालात ऐसे है कि: आज हरियाणा में व्यापारियों, कारोबारियों से विदेशों से फोन कर फिरौती मांगी जा रही है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है.