'राहुल जी आप तो सच में पनौती निकले', हरियाणा की हार पर प्रमोद कृष्णम

Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव के रिजल्ट साफ होने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी यहां ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. इस बीच कांग्रेस छोड़ने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तगड़ा निशाना साधा है. आइये जानें उन्होंने क्या कहा?

Imran Khan claims
ANI

Haryana Election Result: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट लगभग अब साफ हो गए हैं. कांग्रेस बहुमत से दूर रह गई और बीजेपी सरकार बनाने के लिए तीसरी बार आगे बढ़ रही है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी का माहौल है. वहीं अब लोग लगातार कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं. पार्टी से किनारा कर लगातार खुली राय रखने वाला आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया है.

बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को कराए गए थे. इसके बाद से एग्जिट पोल सामने आए. इसमें बीजेपी की सरकार गिरते हुए दिखाया गया था. हालांकि, आज जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा तीसरी बार लौटते हुए नजर आ रही है. हालांकि, अभी सभी 90 सीटों पर तस्वीर साफ नहीं हुई है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का हमला

प्रमोद कृष्णम ने जब से कांग्रेस से किनारा किया है. वो लगातार पार्टी पर हमला करते रहे हैं. वो राहुल गांधी पर हमला करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं. हरियाणा चुनाव के रिजल्ट साफ होते ही उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस नेता को निशाने पर लिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक X पोस्ट किया. इसमें लिखा 'राम मंदिर का “नाच गाना” हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले'. 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का टैग भी किया है. यानी ये कांग्रेस ने राहुल गांधी पर उनका सीधा हमला था. इसी कारण अब उनके इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है.

बृजभूषण सिंह लिया फोगाट की जीत का क्रेडिट

कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "विनेश भले ही जीत गई हैं, लेकिन कांग्रेस का पूरी तरह से सत्यानाश हो गया है." उन्होंने बिना नाम लिए विनेश फोगाट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका क्या है, वो तो कहीं भी जीत जाएंगी. वो रेसलिंग में भी बेईमानी से जीतती थीं और अब वहां भी जीत गईं. लेकिन कांग्रेस इस जीत से हार का सामना करना पड़ा है. ये पहलवान नायक नहीं, बल्कि खलनायक हैं"


India Daily