menu-icon
India Daily

Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव में 5 सबसे बड़ी और 5 सबसे छोटी जीत, जानें उम्मीदवारों और सीटों के नाम

Haryana Election Result 2024: आज दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं . हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, इस बार बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है . लगातार तीसरी बार बीजेपी ने हरियाणा में भगवा परचम लहराया है . ऐसे में हम हरियाणा की 5 सबसे बड़ी जीत और 5 सबसे छोटी जीत के बारे में जानेंगे .

Haryana  Election Result 2024
Courtesy: Social Media

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. इन नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और वे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. लगातार तीसरी बार बीजेपी ने हरियाणा में भगवा परचम लहराया है. आइए अब जानते हैं 5 सबसे बड़ी जीत और 5 सबसे छोटी जीत के बारे में.

दरअसल, इन सीटों में साढौरा, रोहतक, लोहारू, डबवाली, उचाना कलां, पानीपत ग्रामीण, बादशाहपुर, गुड़गांव, गढ़ी सांपला - किलोई और फिरोजपुर झिरका शामिल हैं. सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले शीर्ष पांच उम्मीदवारों में से चार भाजपा के उम्मीदवार हैं. अगर सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो सभी पांच अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार हैं.


5 सबसे बड़ी जीत

  1. पिपरिया झिरका से कांग्रेस के उम्मीदवार मम्मन खान को 130497 वोट मिले और बीजेपी के उम्मीदवार नसीम अहमद 32056 को दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर 98441 टॉक का रहा है.
  2. गढ़ी सांपला - किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुडा को 108539 वोट मिले और बीजेपी से उम्मीदवार मंजू 37074 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर 71465 टॉक का रहा.   
  3. गुड़गांव से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा को 122615 वोट मिले और निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल 54570 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर 68045 गैजेट का रहा है.
  4. बादशाहपुर से भाजपा उम्मीदवार राव नरबीर सिंह को 145503 वोट मिले और कांग्रेस के उम्मीदवार वर्धन यादव 84798 को दूसरे स्थान पर रखा गया. उनकी जीत का अंतर 60705 टॉक का रहा है.
  5. पानीपत ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार महिपाल ढांडा को 101079 वोट मिले और कांग्रेस के उम्मीदवार सचिन कुंडू 50867 को दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर 50212 टॉक का रहा.

5 सबसे छोटी हार

  1. उचाना कलां से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र चतर भुज अटारी को 48968 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार ब्रिजेंद्र सिंह 48936 उम्मीदवार के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर सिर्फ 32 सीट का था.
  2. डबवाली से इंडियन नेशनल लोकदल उम्मीदवार आदित्य देवीलाल को 56074 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग 55464 उम्मीदवार के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर सिर्फ 610 कैटगरी का था.
  3. लोहारू से कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर फरतिया को 81336 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश दलाल 80544 उम्मीदवार के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर सिर्फ 792 सीट का था.
  4. रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा को 59419 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार मनीष कुमार ग्रोवर 58078 दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर सिर्फ 1341 सीट का था.
  5. अधौरा से कांग्रेस प्रत्याशी रेनू बाला को 57534 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह 55835 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनकी जीत का अंतर सिर्फ 1699 सीट का था.