menu-icon
India Daily

हरियाणा कांग्रेस की नेत्री सोनिया दुहन को मंच पर किया 'बैड टच', कुमारी सैलजा बोली- निंदनीय है यह

हरियाणा में एक जनसभा में कांग्रेस की नेत्री संग छेड़छाड का मामला लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. किसी ने मंच पर कांग्रेस नेत्री को कोहनियां मारी तो किसी ने गलत तरीके से छुआ. हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी का शिकार हुईं सोनिया दुहन के साथ हुई छेड़छाड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया. 

auth-image
Edited By: Madhvi Tanwar
सोनिया दुहन
Courtesy: Social Media

हरियाणा चुनावों सभी की नजरे जमी थी. राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के उपद्देश्य से कई जनसभाएं व रैलियां की. इस दौरान हरियाणा में एक जनसभा में कांग्रेस की नेत्री संग छेड़छाड का मामला लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. किसी ने मंच पर कांग्रेस नेत्री को कोहनियां मारी तो किसी ने गलत तरीके से छुआ. हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी का शिकार हुईं सोनिया दुहन के साथ हुई छेड़छाड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया. 

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी देते हुए आपको बता दें कि घटना हरियाणा के नारनोंद में हुई एक जनसभा के दौरान मंच पर हुई. जस्सी पेटवाड की रैली में एक आदमी ने स्टेज पर सभी के सामने सोनिया दुहन को गलत तरीके से छुआ. पास में खड़े दूसरे नेता की नजर जैसे ही उस शख्स पर पड़ी वैसे ही उन्होंने उसके हाथ को झटक दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया. ऐसे में दावा किया यह भी किया जा रहा है कि सोनिया दुहन के साथ मंच पर कई बार धक्कामुक्की भी की गई. भीड़ में उनसे छेड़खानी भी की गई. 

ऐसे आई राजनीति में....

दरअसल सोनिया दुहन शरद पवार की पार्टी में थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली. सोनिया दुहन जस्सी पेटवाड की सगी भतीजी हैं. सोनिया दुहन का जन्म साल 1992 में हरियाणा के हिसार में हुआ था। सोनिया ने महज 21 साल की उम्र में ही अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की.हिसार में अपनी शिक्षा पूरी कर सोनिया दुहन अंबाला चली गईं थी. अंबाला में पढ़ाई के बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

मामले में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का बयान


कांग्रेस नेत्री सोनिया दुहन के साथ चुनावी जनसभा के दौरान हुई छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, कि "मैंने उनसे बात की, वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ हुई, मैंने उनसे इस बात की पुष्टि भी की है, किसी महिला के साथ ऐसा होना निंदनीय है, इसपर कार्रवाई होना जरूरी है.". विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी सैलजा बोली-" कांग्रेस के पक्ष में हाई वोटिंग होगी. प्रदेश की जनता कांग्रेस से पक्ष में है. लोग भाजपा के 10 साल के कुशासन से मुक्त होना चाहते हैं. हम मेहनत व काम में विश्वास करते हैं, हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और काम को लेकर आश्वस्त हैं. ये सब चीजें होती रहती हैं लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करता है."