menu-icon
India Daily

CET Exam 2025: कब होगी सीईटी परीक्षा? सीएम सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 पदों पर भी होगी भर्ती

सीएम सैन ने यह ऐलान किया है कि सीईटी की परीक्षा कब होगी. इसके अलावा उन्होनें हरियाणा में युवाओं को मिलने वाली नौकरी के बारे में भी बताया है. विधान सभा में एक रिपोर्ट पेश करते हुए इसकी जानकारी दी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
When will the CET exam be held? CM Saini made the announcement in the assembly
Courtesy: Pinterest

CET Exam 2025: कई दिनों से छात्रों के मन में सवाल थे कि इस साल CET Exam 2025  कब होंगे. इसके बारे में  सीएम सैनी ने  विधानसभा में ऐलान कर दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैना ने ऐलान किया कि सरकार की ओर से सीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

मई महीने में यह परीक्षा ली जाएगी. आज गुरुवार 13 मार्च को सीएम ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के उठाए गए सवालों के जवाब देने के दौरान इसका अनाउंसमेंट किया है. 

नौकरी रिपोर्ट पेश 

सीएम ने राज्य के युवाओं को कितनी नौकरी दी गई है और कितनी दी जाएगी इसकी एक रिपोर्ट भी पेश की गई है.जिस पर विपक्ष ने बवाल करना शुरु कर दिया. विपक्षी पार्टी कांग्रेस की इसका जमकर विरोध जताया है.

26 हजार युवाओं को नौकरी

सरकार की मानें तो बिना किसी खर्च के एक दो नहीं बल्कि 26 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है. सीएम ने साथ में यह भी बताया कि सरकार अब प्रदेश के तमाम कॉलेजों में बहुत जल्द भर्ती निकालेगी. इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके माध्यम से कुल 2424 खाली पदों को भरा जाएगा. इसके लिए सरकार ने लोक सेवा आयोग को कॉलेज कैडर ग्रुप वी के लिए कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने की डिमांड भेज दी गई है.

मेवात कैडर में भी जितने भी पद खाली हैं उनको भरने का प्रोसेस शुरु हो गया है. पीआरटी के 1456 खाली सीटों को भरने के लिए कवायद शुरु कर दी गई है. इसके लिए 9 अगस्त 2024 को मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भी भेज दिया गया है. पीजीटी के 360 खाली पदों को भरने के लिए भी हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजा गया है.