Kurukshetra Yagya Firing: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे 1000 कुंडीय महायज्ञ के दौरान हंगामा हो गया. आयोजन स्थल केशव पार्क में विवाद उस समय भड़क उठा जब कुछ युवकों ने बासी भोजन परोसे जाने की शिकायत की. देखते ही देखते माहौल गरमा गया और बहस झगड़े में बदल गई. इसी दौरान यज्ञ के आयोजक स्वामी हरि ओम दास के निजी सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलाने का आरोप लगा है, जिसमें तीन युवक घायल हो गए.
बता दें कि गोली लगने से घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आशीष तिवारी नामक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद एक विशेष जाति के लोगों ने कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर जाम लगा दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर भारी संख्या में तैनात किया गया.
तनावपूर्ण माहौल, पुलिस ने की शांति की अपील
बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया और जाम हटवाने में सफलता हासिल की. हालांकि, इलाके में अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
महायज्ञ का भव्य आयोजन और बड़ी हस्तियों की मौजूदगी
बहरहाल, यह महायज्ञ 18 मार्च से शुरू हुआ था और 27 मार्च तक चलने वाला था. यज्ञ के सूत्रधार स्वामी हरि ओम दास अब तक 101 महायज्ञ आयोजित कर चुके हैं और उनका संकल्प पूरे भारत में 108 महायज्ञ पूरे करने का है. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.