menu-icon
India Daily

हरियाणा बोर्ड पेपर लीक: CM सैनी का सख्त एक्शन, 4 DSP समेत 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है. उन्होंने सरकारी स्कूलों के चार निरीक्षकों और एक निजी स्कूल के निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Haryana Board Exam
Courtesy: Social Media

Haryana Board Exam: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा रुख अपनाया है. इस गंभीर मामले में चार डीएसपी समेत 25 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, सरकारी और निजी स्कूलों के पांच निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं.

पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई

आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नकल और भ्रष्टाचार को सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.''

किन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई?

  • 5 निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर: इनमें 4 सरकारी और 1 निजी स्कूल के निरीक्षक शामिल.
  • 4 सरकारी निरीक्षक निलंबित: गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन और प्रीति रानी.
  • 2 केंद्र पर्यवेक्षक सस्पेंड: संजीव कुमार और सत्यनारायण.
  • 25 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई: इनमें 4 डीएसपी, 3 एसएचओ, 1 चौकी इंचार्ज समेत अन्य शामिल.
  • 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर: 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों पर मामला दर्ज.

नूंह में फिर लीक हुआ पेपर

वहीं हरियाणा में यह लगातार दूसरा दिन था जब बोर्ड परीक्षा का पेपर आउट हुआ. नूंह जिले के पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं गणित का पेपर आउट होने की खबर आई. इससे पहले, गुरुवार को 12वीं अंग्रेजी का पेपर भी टपकन सेंटर से लीक हुआ था. लगातार हो रही घटनाओं ने शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पलवल में पकड़े गए नकलची

बताते चले कि पेपर लीक के अलावा, परीक्षा में नकल करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. पलवल जिले में 10वीं गणित की परीक्षा के दौरान सात नकलची पकड़े गए. बोर्ड की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है ताकि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे.

सरकार का 'जीरो टॉलरेंस' रुख

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार परीक्षा में धांधली को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आगे भी कड़े कदम उठाए जाएंगे.''

हालांकि, हरियाणा में बोर्ड परीक्षा के दौरान बार-बार हो रही पेपर लीक की घटनाएं सरकार के लिए चुनौती बन गई हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से की गई कड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.