प्यार में भले ही तारे न तोड़ पाएं फर्जी एग्जाम तो दे ही सकते हैं सनम, बोर्ड परीक्षा देने प्रेमिका के बदले 34 नकलची प्रेमी

हरियाणा के नूंह में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान 34 नकलची पकड़े गए हैं. ये वो लोग हैं जो कि अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी प्रेमिका के बदले एग्जाम देने पहुंचे थे. हालांकि उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह घटना नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल की है.

Pinterest

Haryana Board Exam Scam: प्यार में लोग हद पार कर जाते हैं ये तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आप सोच सकते हैं प्यार में लोग परीक्षा देने पहुंच जाएंगे. हरियाणा के नूंह में 10वीं की परीक्षाकेंद्र पर जो हुआ उससे तो यह सच साबित होता है. 

हरियाणा के नूंह में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान असरी परीक्षार्थी की जगह पर नकली परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. आपको यकीन नहीं होगा एक दो नहीं बल्कि 30 से अधिक लोगों को चीटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानते हैं पूरा मामला. 

34  लोग गिरफ्तार 

हरियाणा के नूंह में 34 लोगों को 10वीं की परीक्षा में असली परीक्षार्थी बनकर नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नकल के पीछे अलग-अलग मकसद थे. कुछ लोग अपने प्यार को साबित करना चाहते थे, कुछ लोग रिश्ते की खातिर ऐसा करते थे और कुछ अपनी आर्थिक ज़रूरतों के चलते ऐसा करते थे.

हालांकि, धोखाधड़ी के पीछे सबसे बड़ा मकसद निजी रिश्ते थे, जहां कुछ लोग अपनी सच्ची भावनाओं को साबित करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के भाई की ओर से परीक्षा देने के लिए तैयार हो गए. गिरफ्तार किए गए 34 लोगों में से छह नाबालिग थे. यह घटना नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में हुई, जहां धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छह नाबालिगों समेत 34 लोगों को हिरासत में लिया.

करीब 2,93,000 छात्र परीक्षा में शामिल 

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में राज्य भर से करीब 2,93,000 छात्र शामिल हो रहे हैं. सोमवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया गया, जो दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक चला, जिसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 79 छात्र नकल करते पाए गए.

मामले की जांच के लिए कुछ केंद्रों पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस और निगरानी टीमों सहित भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हर साल ऐसी गड़बड़ियां दर्ज की जाती हैं. इससे पहले 28 फरवरी को कक्षा 12वीं का अंग्रेजी और गणित का पेपर लीक हो गया था. घटना के बाद 32 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया, जिनमें चार डीएसपी और 25 पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

माउंट अरावली स्कूल राज्य बोर्ड परीक्षा केंद्रों में से एक है. सोमवार को करीब 200 छात्र बोर्ड परीक्षा दे रहे थे. इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न केंद्रों पर सुरक्षा दस्ते तैनात किए गए हैं. इस तरह के किसी भी उल्लंघन के लिए अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.