menu-icon
India Daily

हरियाणा में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, भाजपा के दबाव में नहीं दे रही सटीक आंकड़े

हरियाणा में भाजपा की बढ़त के बाद कांग्रेस ने मतगणना के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लेटेस्ट रुझानों के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने 45 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है और वो अब 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jairam Ramesh
Courtesy: pinterest

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मंगलवार को शुरुआती रुझानों में भाजपा के आगे निकल जाने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आंकड़े अपलोड होने की शिकायत की. कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया और लिखा कि लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में भी हम देख रहे हैं कि ईसीआई की वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में धीमी गति हो रही है. क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझानों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?

कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि वह अपने अधिकारियों को वेबसाइट को सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करे ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण बयानों का तुरंत मुकाबला किया जा सके.

क्या है चुनाव आयोग का लेटेस्ट डाटा?

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लेटेस्ट रुझानों के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने 45 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है और वह अब 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतगणना के राउंड की संख्या और टीवी पर दिखाए जा रहे राउंड की संख्या में अंतर है.

न्यूज एजेंसी ANI ने खेड़ा के हवाले से कहा कि चुनाव आयोग का डेटा पीछे चल रहा है, वे अभी भी चौथे या पांचवें चरण का डेटा दिखा रहे हैं, जबकि 11 राउंड की गिनती हो चुकी है. हमारे कम्यूनिकेशन महासचिव ने चुनाव आयोग को ट्वीट कर पूछा है - डेटा दिखाने और अपलोड करने में देरी करके वे स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में आपको हर राउंड की गिनती के साथ लाइव डेटा मिल रहा है, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है.

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अगर जयराम रमेश ने यह कहना शुरू कर दिया है और चुनाव आयोग पर उंगली उठा रहे हैं, तो हमें समझना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है... चल रहे रुझानों के अनुसार, मुझे लगता है कि हम एक महत्वपूर्ण जीत की ओर बढ़ रहे हैं और कांग्रेस ने अपनी भावी हार के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.